ऊधम सिंह नगर बनने लगा साइबर ठगों का गढ़, विदेशी साइबर अपराधियों से है कनेक्शन
पश्चिम बंगाल, अरूणाचंल, असम, बिहार, झारखंड के बाद अब ऊधम सिंह नगर भी साइबर अपराधियों का गढ़ बनने लगा है। यही नहीं उनके कनेक्शन विदेशी साइबर अपराधियों से भी है। रुद्रपुर के छतरपुर और बरेली के रहने वाले दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इसकी पुष्टि हुई है।
पूछताछ में पता चला है कि वह धोखाधड़ी से प्राप्त रुपयों को अलग अलग खातों में डालकर बाद में क्रिप्टो करेंसी में तब्दील करते थे। इस तरह के इनपुट मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस जिले में सक्रिय साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।