एक ओर बच्चों-पत्नी के लिए फूटकर रोया पति और इधर अर्धांगिनी को Haldwani बस अड्डे पर छोड़कर बागेश्वर पहुंच गए महाराज
पत्नी व बच्चों को पाने के लिए एक पति बुधवार को कोतवाली में फूट-फूटकर रोने लगा। कोतवाली स्थित महिला समाधान केंद्र पहुंचे युवक ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। उसकी दो बेटियां व दो बेटे हैं।
पति-पत्नी में विवाद रहता था तो वह ससुराल आ गया और यहां किराये के कमरे में रहने लगा, लेकिन विवाद बंद नहीं हुए। पिछले कुछ महीने से उसने घर का किराया नहीं दिया है। इन्हीं सब को लेकर मामला कोतवाली और फिर महिला समाधान केंद्र पहुंच गया।
इधर, महिला का कहना था कि पति न तो खर्च देता है और न ही घर का किराया। ऐसे में वह उसके साथ नहीं रहेगी। इसके बाद वह अपने साथ आई एक महिला के साथ चली गई। इस पर पति दहाड़े मारकर रोने लगा और पुलिस से मदद मांगने लगा।
…और इधर, पत्नी को बस अड्डे पर छोड़कर गरुड़ पहुंच गया पति
जासं, हल्द्वानी । बस में कहासुनी के बाद एक पति अपनी पत्नी को बस हल्द्वानी बस अड्डे पर छोड़कर गरुड़ बागेश्वर पहुंच गया। पत्नी रोते हुए कोतवाली पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पति को फोन कर वापस बुलाया। देर शाम पति आया और पत्नी को लेकर गया।
महिला का कहना था कि उसका पति गरुड़ बागेश्वर का रहने वाला है और दिल्ली के एक होटल में नौकरी करता है। वह भी उसके साथ रहती है। बुधवार को दोनों दिल्ली से बागेश्वर के लिए निकले थे। बस में सवार दोनों की किसी बात को लेकर बहस हो गई।बस हल्द्वानी बस अड्डे पहुंची तो पति अचानक गायब हो गया। कई घंटे तक वह इंतजार करती रही। इधर, पति बस में बैठकर गरुण पहुंच गया। महिला कोतवाली पहुंची और रोते हुए पुलिस को बताया कि पति उसे छोड़कर चला गया है। पुलिस ने युवक को फोन कर कोतवाली बुलाया और पत्नी को उसके साथ सौंप दिया।