एक बार फिर बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी
उत्तराखंड में एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगा है, बीते वर्ष फायर सीजन के दौरान यूपीसीएल ने सरकार के आदेश के बाद उत्तराखंड बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का वादा किया था, लेकिन इस बार फिर यूपीसीएल की याचिका पर सुनवाई के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में बिजली बिलों पर 6.5 फ़ीसदी सरचार्ज लगाया है, यह सरचार्ज 1 सितंबर से 31 मार्च 2023 के बीच उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा। वही उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के समय लोगों से बीजेपी ने फ्री बिजली देने का वादा किया था, फ्री बिजली तो दे नहीं पाए अब बिजली दरों को और महंगा किया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने कहा कि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है और सरकार प्रदेशवासियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है।