एमबीबीएस के छात्रों ने निकाला मिशाल जलूस
दून मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र पिछले 4 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी एक ही मांग है कि एमबीबीएस की फीस को घटाया जाए आपको बताते चलें कि दून मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों की फीस चार लाख रुपये है जिसको घटाने की मांग लगातार छात्र कर रहे हैं छात्रों का कहना है कि अन्य राज्य में 5000 से लेकर 60000 तक फीस है लेकिन उत्तराखंड में चार लाख फीस है जबकि हम सभी छात्र उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं और पहाड़ी क्षेत्रों से आते हैं
देर रात छात्रों ने मिशाल जुलूस निकाला और सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक छात्रों की फीस को कम नहीं करेंगे तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी करेंगे अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या गरीब का बच्चा डॉक्टर नहीं बन सकता इसका जवाब पाने के लिए छात्र सरकार का इंतजार कर रहे हैं छात्रों का कहना है कि एक ओर सरकार उत्तराखंड में डॉक्टरों को बढ़ाने की बात करती है और दूसरी ओर छात्रों पर फीस का इतना बोझ डाल दिया है कि जिसको देने में वह असमर्थ हैं जिसके कारण कुछ छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह चार लाख फीस को भर सकें जहां एक और कोरोना की मार छात्रों के परिवार वाले झेल रहे हैं क्योंकि इस कोरोना काल में सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं और दूसरी ओर सरकार ने हम पर चार लाख फीस देने का बोझ डाल दिया है