एसएसपी ने किया घंटाघर का निरक्षण
खबर देहरादून से है जहाँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, जन्मेजय खण्डूरी ने घण्टाघर का औचक निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओ का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देशित करते हुए कहा गया कि देहरादून के नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानो/ मुख्य मार्गो पर स्मार्ट सिटी के विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे अक्सर यातायात के सुचारू संचालन मे बाधा उत्पन्न हो रही है, इसके लिए स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि मुख्य मार्गाे पर जिन निर्माण कार्याे के कारण दिन के समय यातायात बाधित हो रहा है, उन निर्माण कार्यो को रात्रि के समय कराया जाए, साथ ही जिन मार्गो पर दोपहर के समय निर्माण कार्य प्रगति पर हैं वहां भी इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए की यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके जिससे आम जनमानस को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में पीक आवर्स के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रह कर यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है