अपराधउत्तराखंडदेहरादून

एसटीएफ ने बीएएमएस डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार

देहरादून उत्तराखंड एसटीएफ ने बीएएमएस डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मास्टरमाइंड इमलाख को आखिरकार अजमेर से गिरफ्तार कर दिया है . देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इमलाख पर 25000 का इनाम घोषित किया था. पूरे मामले में फर्जी डिग्री मामले का मास्टर माइंड इमलाख मुजफ्फरनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है और यूपी में इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.. एसटीएफ सीओ नरेंद्र पंत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अब तक 100 से अधिक लोगों को फर्जी डॉक्टर की डिग्री बना कर दी है.और यह गिरोह लंबे समय से फर्जी डिग्री के खेल में अब तक कइयों को अपना शिकार बना चुका था पूरे मामले में एसटीएफ अभी आगे की जांच में जुटी हुई है कि आरोपी ने कितने लोगों को फर्जी डिग्री बनाकर दी है. साथ पूरे मामले में उत्तराखण्ड चिकित्सा परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका को देखते हुए इसकी भी जांच की जी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *