ओवैसी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को नहीं उत्तराखंड को होगा नुकसान————– जमाल सिद्दीकी
आज बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी उत्तराखंड पहुंचे और उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए ओवैसी पर जमकर हमला बोला इस दौरान जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मैं उत्तराखंड आया हूं सिर्फ उत्तराखंड की जनता को सलाम करने और देव भूमि को प्रणाम करने बीजेपी देशभर में अल्पसंख्यकों को जोड़ने का कार्य कर रही है प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास इस को सार्थक बनाने के लिए हमारे कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं और आज देशभर में अल्पसंख्यक मोर्चा एक ताकत के साथ उभरकर सामने आ रही है अल्पसंख्यक मोर्चा एक तरफ जो देश को तोड़ने वाली ताकते हैं उनको फेल कर रही है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजनाओं को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहा है साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो आज देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं वहीं उन्होंने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी जीना की पॉलिसी पर चल रहे हैं जिस प्रकार जीना ने धर्म के नाम पर लोगों को बांटा और अपनी कुर्सी के लालच में एक ऐसा देश बनाया जहां आज तक तभाई है वहीं उन्होंने कहा कि ओवेसी यदि उत्तराखंड में चुनाव लड़ते हैं तो उससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा हालांकि उत्तराखंड को जरूर नुकसान होगा क्योंकि उत्तराखंड में जो सद्भावना है उसको ठेस लगेगा हम चुनाव जीते या हारे वह अलग बात है लेकिन जो हिंदू मुस्लिम एकता है उसको कहीं ना कहीं ठोकर लगेगी जिस प्रकार से ओवैसी ने अन्य राज्यों में जहर घोला है वह जहर यहां नहीं घुलना चाहिए इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता से आवेदन करता हूं की ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए ओवैसी एक बरसाती मेंढक है
और बीजेपी एक कार्यकर्ताओं के पार्टी है इसमें सामान्य से सामान्य लोगों को टिकट मिलेगा लेकिन उसकी मापदंड उसकी योग्यता होगी ना कि उसका धर्म होगा