कम्युनिस्ट पार्टी इंटक के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए हमले और हत्यारों को लेकर आज कम्युनिस्ट पार्टी इंटक के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की इस मौके पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष समर भंडारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिस प्रकार किसानों पर अत्याचार हो रहा है उनको उनकी फसल का मूल्य नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी ओर श्रम कानून वापस लेने और कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सभी बैंक रेलवे एलआईसी जैसी चीजों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी के साथ ही देश को कंगाल करने पर लगी हुई है जिसका कम्युनिस्ट पार्टी पुरजोर विरोध करती है आज हम लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं कि देश में श्रम कानून लागू हो