उत्तराखंडदेहरादून

करवाचौथ पर हुई नई शुरुआत

 

 

करवाचौथ के अवसर पर एक नई शुरुवात की गई है जिसमे मलिन बस्ती की महिलाओ को साड़ी बांटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष लायन टीटू त्यागी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जरूरत मंद तबके तक पहुँचकर उनकी जरूरत के हिसाब से उनकी मदद की जाए। पूर्व में लोकडाउन के समय मे भी समिति और लायंस क्लब ने बढ़चढकर लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।और पूरे वर्ष भर समिति किसी न किसी रूप में चिकत्सा शिक्षा एवम समाज सेवा के कार्य करती रही है।हाल ही में निशुल्क दिव्यांग शिविर के साथ ही भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। समिति द्वारा

मेघावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही गरीब कन्याओं के विवाह आदि कार्यक्रम निर्बाध रूप से किए जाते हैं।

 

लायंस क्लब देहरादून शिवालिक ग्रीन के लायन सूर्य प्रकाश कनोजिया ने बताया कि डालनवाला जनकल्याण समिति जैसी संस्था के साथ काम करना काफी उत्साहजनक है। समिति के समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों में हम क्लब की ओर से सदैव सहयोगी की भूमिका निभाते हैं।

 

करवाचौथ के अवसर पर दो दर्जन से ज्यादा महिलाओ को साड़ियां वितरित की गई।

 

इस मौके पर लायंस क्लब देहरादून शिवालिक ग्रीन के अध्यक्ष लायन तारा चंद्र माथुर,सचिव लायन सूर्य प्रकाश कनोजिया,कोषाध्यक्ष लायन नितिन आनंद,रीजन लायन राजेंद्र बिष्ट,लायन अशोक रावत,लायन आशुतोष रतूड़ी,लायन धीरज राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *