कल घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं।कल यानी मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरु होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी।