कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी ने बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तराखंड विधानसभा में उप नेता सदन और कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी ने आज देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए । कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक धामी सरकार को बने डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन धरातल पर डबल इंजन का कोई लाभ आम जनता को नजर नहीं आया इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक के मुताबिक खटीमा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चुनाव हार गए थे और अब वह जिला प्रशासन के जरिए छोटे छोटे लोगों पर कार्यवाही करवा कर बदला लेने का काम कर रहे हैं हालांकि कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि मौजूदा धामी सरकार लोगों का विश्वास जीतने में नाकाम रही है जिसका असर चंपावत विधानसभा उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा हालांकि कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी ने प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी बेतहाशा महंगाई, भ्रष्टाचार और चरमराती कानून व्यवस्था के लिए राज्य की धामी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।