कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह जमकर उजागर हो रही थी…….जोत सिंह बिष्ट
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए लेकिन कांग्रेस में इस्तीफा का दौर लगातार जारी है कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह जमकर उजागर हो रही थी और केंद्रीय आलाकमान की ओर से पार्टी में समन्वय बनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही थी जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया और उम्मीद जताई है कि आम आदमी पार्टी में समन्वयक के पद पर रहते हुए वह पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।