कार्यकर्ताओ को मीडिया से बचने के निर्देश
उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्रियों के द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान के बाद असहज स्थिति में आई सरकार और पार्टी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दिल्ली तलब कर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर अनर्गल बयानबाजी पर रोक लगाने के निर्देश दिए जिसके बाद अब पार्टी स्तर से सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचने के निर्देश जारी किए गए जिस के संबंध में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व तीरथ सिंह रावत हमारे वरिष्ठ नेता है लेकिन उनके द्वारा जो बयान दिए गए थे उस संबंध में भी व अन्य कार्यकर्ताओं को भी इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी को भी कोई दिक्कत है या पार्टी व सरकार को अपना सुझाव देना चाहते हैं तो मीडिया से बचते हुए सिर्फ पार्टी फोरम पर ही अपनी बात रखें यदि सरकार से संबंधित कोई सुझाव देना चाहता है तो सरकार से भी बात कर सकता है लेकिन सार्वजनिक तौर से बयानबाजी से बचें।