.काशीपुर चैती मेले को लेकर निगम निगम सभागार में प्रशासन व पंडा परिवार के बीच हुई बैठक
काशीपुर नगर निगम सभागार में चैती मेले के संबंध में पंडा परिवार अथवा ठेकेदारों की मौजूदगी में प्रशासन की एक बैठक हुई। बैठक में एसडीएम अभय प्रताप, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, उप खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत एसडीएम/मेलाधिकारी अभय प्रताप ने बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। मेला परिसर व चैती भवन के साथ ही तमाम अन्य स्थानों पार्किंग आदि को सीसीटीवी से कवर किया जाएगा। प्रकाश व सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाएगी। ताकि श्रृद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न आये। वहीं, एसपी चन्द्रमोहन ने कहा कि मेले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा।
*उधर प्रधान पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री ने बताया कि मेला दो अप्रैल से शुरू होगा जो लगभग एक महीने तक चलेगा। वहीं सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि देवी का डोला नगर मंदिर से अष्टमी की अर्द्धरात्रि आठ अप्रैल को चैती मंदिर जाएगा। बैठक में पंडा परिवार की ओर से पंडित संदीप अग्निहोत्री पंडा शक्ति अग्निहोत्री पंडा विवेक अग्निहोत्री पंडा राम अग्निहोत्री पंडित कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री आदि पंडा उपस्थित रहे*