उत्तराखंडदेहरादूनधर्मशासन प्रशासन

कैंची धाम में स्थापना दिवस को लेकर मंदिर समिति व प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी

कैंची धाम में स्थापना दिवस को लेकर मंदिर समिति व प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पुलिस ने भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये है। शनिवार को पूरा दिन मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक भक्त मंदिर में बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। भवाली-भीमताल, खैरना, मस्जिद तिराहा नैनीताल रोड से शटल सेवाओं से भक्त कैंची धाम आवाजाही करेंगे। वहीं सभी मार्गों पर वाहनों के रूट को बदला गया है।

शनिवार 15 जून को होने वाले कैंची धाम स्थापना दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। इस वर्ष 4 लाख से भी अधिक भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए मंदिर समिति व प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस के मुताबिक मेले की दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही, नियमों उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंदिर परिसर में रील बनाना व फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।

  • यातायात प्लान के तहत अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आने-जाने वाले सभी वाहन क्वारब, शीतला, ओढ़ाखान, धानाचूली, खुटानी से आवाजाही करेंगे।
  • बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी जाने वाले वाहन क्वारब होते हुए खुटानी से आवाजाही करेंगे। भवाली से
  •  दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर जाने वाले वाहन बैंड न.1 से रूसी 2 व रूसी 1 होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे।
  • रामनगर-कालाढूंगी से कैंची धाम आने वाले वाहन रूसी-1 व रूसी-2 से बैंड नं. 1 होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक आएंगे।
  • नैनीताल से आने वाले वाहनों को सेनिटोरियम-नेनीबैंड बाईपास, सेनिटोरियम-रातिघाट रोड व मस्जिद तिराहे से नैनीताल रोड पर एक तरफ पार्क किया जाएगा।
  • भीमताल से कैंची धाम आने वाले वाहनों को रामलीला मैदान भवाली, नेनीबैंड से सेनिटोरियम मार्ग पर एक तरफ, विकास भवन ग्राउंड भीमताल, ग्राफ़िक एरा ल्वेशाल डोब व थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा।
  • वहीं दोपहिया वाहनों को भारत माता पार्किंग भवाली, परिवहन निगम की ग्राउंड फ्लोर पार्किंग, सेनिटोरियम पार्किंग, पेट्रोल पंप पार्किंग व आंचल दूध डेयरी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
  • सभी पार्किंग स्थलों से शटल सेवाएं संचालित होंगी। जिससे भक्त कैंची धाम तक आवाजाही करेंगे। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मन्दिर की सुरक्षा के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
  • धाम में सुबह से 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रद्धालुओं को बाबा के सेवकों द्वारा बारी-बारी से प्रसाद वितरित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *