उत्तराखंड

कॉलेज परिसर मे निकाली शव यात्रा ;माँग मानने का दिन तक का दिया समय उसके बाद करेगे उग्र आंदोलन

आज पिछले 6 दिनों से करी जा रही माँग को ले कर समस्त छात्र संगठनों ने प्राचार्ये की कॉलेज परिसर मे शव यात्रा निकाली। महासचिव पद के प्रबल दावेदर छात्र नेता आकिब अहमद ने बताया कि कॉलेज प्राचार्ये ने छात्रों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करवाये है। मुकदमे दर्ज करवा कर प्राचार्ये जी अपनी छुट्टियां माना रहे है।वही नये छात्र अपनीअपनी समस्याओं से परेशान है लेकिन प्राचार्ये जी को कोई फर्क नही पड़ रहा है। वह अपना हिटलर रव्वैया नही छोड़ रहे है। अगर प्राचार्ये जी ने हमारी मांगो को जल्दी ही नही माना तो हम उग्र आंदोलन करेगे।जिसकी संपूर्ण जिमेदारी कॉलेज प्रशाशन ओर प्राचार्ये की होगी। अंजलि चमोली सुमित कुमार ऋषभ मल्होत्रा मनमोहन रावत गोविंद रावत यशवंत सुमित सिद्धार्थ आदि मौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *