क्या सुलझेगा उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड परिसंपत्ति विवाद ?
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच राज्य गठन के बाद से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद जल्द सुलझ सकता है यह उम्मीद इसलिए बढ़ गई है क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मसले पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की दूसरी तरफ लगातार परिसंपत्ति विवाद को लेकर सरकार को घेर रही कांग्रेस ने डंबल इंजन सरकार होने के बावजूद भी विवाद ना सुलझा पाने पर तंज कसा है.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सब चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के साथ चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद जल्द सुलझे क्योंकि ‘छोटा भाई’ होने के नाते उत्तराखंड को अपनी सारी संपत्तियां मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि गंगा के साथ जुड़ी सारी संपत्तियां उत्तराखंड की भूमि में है इसलिए उन संपत्तियों पर उत्तराखंड का हक है
माहरा ने कहा कि प्रदेश पहले से ही बांधों इत्यादि का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश को दे चुका है जिसका खामियाजा उत्तराखंड वासियों को चुकाना पड़ा है इससे यहां निवास करने वाले लोगों की जमीनें कट गई है उनके आवासों में भू-कटाव हो रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा परिसंपत्तियां उत्तराखंड के हिस्से में आनी चाहिए इसके साथ ही उत्तराखंड के जिस भूभाग में उत्तर प्रदेश अपना हक जताता आया है वह सभी संपत्तियां उत्तराखंड को हस्तांतरित होनी चाहिए
वहीं भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है की परिसंपत्ति विवाद जल्द ही सुलझेगा क्युकी मुख्यमंत्री धामी का विजन है की आने बाला दसक उत्तराखंड का दसक होगा उन्होंने आगे कहा की जिस तरह से cm धामी ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है निक्षित रूप से यह मुलाकात उत्तराखंड के लिए फल स्वरुप होगी