क्रिकेट किट देकर युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील….
सपेरा बस्ती के युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभासद ईश्वर रौथान ने को क्रिकेट की किट भेट की है। भानियावाला क्षेत्र में स्थित सपेरा बस्ती जो कि एक नशे की ओर अग्रसर क्षेत्र होता जा रहा था। उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से स्थानीय सभासद ईश्वर रौथान ने सर्वप्रथम इस क्षेत्र के युवाओं को नशा छोड़ कर शिक्षा व खेल की ओर ध्यान देने की मुहिम शुरू की। यहां के युवा खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिभा को देखते हुए सभासद ईश्वर रौथान ने उनकी मांग पर उन्हें क्रिकेट की किट भेंट की और आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि नशे से जीवन बर्बादी की ओर चला जाता है और जब युवा ही नशे में लिप्त होगा तो पूरा परिवार ही बर्बाद हो जाता है। इसलिए उन्होंने युवाओं से खेलों की ओर ध्यान देने के लिए कहा है।…