खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौके पर मौत
यहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों मौके पर मौत हो गई है, वहीं चौथा लापता बताया जा रहा है। पौड़ी- के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत गुमखाल में कार गहरी खाई में गिरी। इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया। 3 लोगों का शव प्राप्त किया जा चुका है जबकि चौथा लापता बताया जा रहा है। दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात को थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होने से अत्यधिक गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
मिली गई जानकारी के अनुसार वाहन में चंद्रमोहन सिंह, उम्र 62 वर्ष , दिनेश सिंह, उम्र 63 वर्ष, कमल सिंह, उम्र 45 वर्ष, एवं अतुल बिष्ट उम्र 40 वर्ष, मौजूद थे।घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह लोग वाहन में सवार होकर गुमखाल बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे कि तभी इनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। वहीं एसडीआरएफ के जवानों ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन किया। वाहन सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि 1 नहीं मिल सका है। टीम द्वारा 03 शवों को 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया है जबकि चौथे लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है।