खुले में फेंका मिला विंडलास बायोटेक लिमिटेड फार्मा कंपनी का बायो मेडिकल वेस्ट।
:- राजधानी देहरादून के सेलाकुई स्थित सारना नदी में विंडलास बायोटेक लिमिटेड फार्मा कंपनी मोहब्बेवाला का बायो मेडिकल वेस्ट मेटेरियल फेंका हुआ मिला।फेंके गये कचरे में फार्मा कंपनी की एक्सपायर दवाइयां, केमिकल युक्त गंदे मैले कपड़े, और तमाम तरह का कचरा था। जबकि बायो मेडिकल वेस्ट कचरा खुले में फेंक कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं जिससे कि संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है।हालांकि इस मामले को लेकर जब विंडलास फार्मा कंपनी से पूछा गया कि कंपनी का मेडिकल कचरा खुले में कैसे फेंका जा रहा है तो इसका जवाब कंपनी नहीं दे पाई और टालमटोल करती रही। वही बेखौफ होकर फार्मा कंपनियों के द्वारा मेडिकल कचरा धड़ल्ले से खुले में फेंका जा रहा है परंतु इस गंभीर मसले को लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हरकत में नहीं दिख रहा। ऐसे में खुले आसमान के नीचे एक्सपायरी डेट की दवाई दूषित कपड़े और तमाम तरीके केमिकल युक्त का कचरा फेंका जा रहा है जिससे कि जीव-जंतु पशु-पक्षी,पानी और मनुष्य आदि को नुकसान पहुंच रहा है।