अपराधउत्तराखंड

खेत से मिट्टी उठाने पर हुए विवाद के दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल

खेत से मिट्टी उठाने पर हुए विवाद के दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गई। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से असलाह भी बरामद हुआ है। कुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम भरतपुर निवासी अनूप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने कुण्डा थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसने अपने मुंशी ग्राम केसरी गणेशपुर निवासी जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को गांव के ही खेत से मिट्टी लेने भेजा था। आरोप लगाया कि वहां जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिहं, गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र सतनाम सिंह निवासीगण ग्राम भरतपुर पन्नूफार्म तथा तीन चार अज्ञात व्यक्ति आ धमके और गालीगलौच करते हुए कहने लगे कि यह मिट्टी हमारी है। इसे उठाने की कोशिश की तो तो जान से मार देंगे। अनूप के मुताबिक मोबाइल पर जोगा द्वारा इसकी जानकारी देने पर वह मौके पर पहुंचा और उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उसे व जोगा को जान से मारने की नीयत से लाईसेंसी असलहों से फायर कर दिये। एक फायर जोगा सिंह के सिर में लगा। अनूप का कहना है कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। फायर की आवाज सुन तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गये तथा जोगा सिंह की पत्नी मन्नत कौर भी मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि उक्त लोगों ने अश्लील हरकतें व मारपीट करते हुए मन्नत के कपड़े फाड़ दिये। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से जोगा को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टर द्वारा रैफर करने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि मौके से पुलिस को असलाह तथा जिंदा व खोखा कारतूस मिले हैं। एक आरोपी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *