उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासन

गढ़वाल की पहली मेयर बनी आरती भंडारी, वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 40 पार्षदों के साथ ली शपथ

श्रीनगर गढ़वाल: शुक्रवार को श्रीनगर गढ़वाल के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह की शुरुआत संस्कृत विद्यालय के छात्रों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद श्रीनगर गढ़वाल की पहली मेयर आरती भंडारी ने अपने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

बीते शुक्रवार को रामलीला मैदान आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम श्रीनगर की पहली मेयर आरती भंडारी व 40 पार्षदों ने अपने पड़ और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। संस्कृत विद्यालय के छात्रों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की गई। छात्रों के वैदिक मंत्रोच्चारण करने के बाद श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम की पहली मेयर आरती भंडारी ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। मेयर आरती भंडारी को अपर जिलाधिकारी पौड़ी अनिल कुमार गबर्याल ने शपथ दिलाई. मेयर पद की शपथ ग्रहण करने के बाद आरती भंडारी ने 40 पार्षदों को भी शपथ दिलाई.

महान हस्तियों को दी श्रद्धांजलि

आरती भंडारी ने शपथ ग्रहण समारोह के खास मौके पर कहा कि उनके द्वारा नगर निगम के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वे श्रीनगर नगर निगम के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगी. मेयर आरती भंडारी ने इस खास मौके पर हेमवती नंदन बहुगुणा, पंथ्या दादा, तीलू रौतेली, मोलाराम तोमर, माधो सिंह भंडारी, बैरिस्टर मुकुंदीलाल, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, इंद्रमणी बडोनी और भोलादत्त काला जैसी महान हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके चित्रों को विशेष सम्मान प्रदान किया।

ये लोग रहे समारोह में शामिल

समारोह में मौजूद लोगों ने आरती को फूल मालाएं एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। आरती भंडारी के साथ तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी एवं गायत्री, मुख्य सफाई निरीक्षक शशि पंवार, लखपत भंडारी और भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी समारोह में शामिल रहे।

facebook sharing button Share
twitter sharing button Tweet
whatsapp sharing button Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *