गढ़वाल में भीषण हादसा: नदी में समाई कार, 1 युवक की मौत, 4 युवक लापता
पौड़ी गढ़वाल: एक बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है। यहां एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां पाबो के पास एक कार नदी में समा गई।
बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग लापता हैं। ये हादसा कल देर रात को हुआ है। घुप्प अंधेरा होने की वजह से पुलिस और एसडीआरफ को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सभी लड़के मासो से पाबो जा रहे थे। सभी की उम्र 18 से 24 साल के बीच है। अमनदीप रावत, प्रशांत गुसाईं, सौरभ और हिमांशु शाह लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 24 साल के देवेन्द्र गुसाई की लाश पुलिस ने बरामद की है। हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों पर रात में सफर करने के दौरान बेहद सावधानी बरतें।