गढ़वाल राइफल का वीर सपूत आतंकी हमले में शहीद, आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला
चमोली: जम्मू कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए।
ये हमला घात लगाकर किया गया। इस हमले में गढ़वाल राइफल का जवान भी शहीद हुआ है। आतंकियों ने पुंछ के राजौरी के बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं। हमले में गढ़वाल राइफल का जांबाज सैनिक बीरेन्द्र सिंह के शहीद होने की खबर सामने आई है। बीरेन्द्र सिंह चमोली जिले के नारायण बगड़ के बमियाला गांव रहने वाले थे। उधर आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।