गन्ने के खेत मे लगी आग किसानों का लाखो का नुकसान
लक्सर के अकोढ़ा कलां गांव में किसानों के गन्ने के खेत में अचानक आग लग जाने से करीब 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है इस दौरान करीब 5 किसानों का लाखों का नुकसान हुआ जब तक ग्रामीणों को पता चला तब तक लगभग 15 बीघा गन्ना जलकर राख हो चुका था । मामले की सूचना लक्सर दमकल विभाग को भी दी गई दमकल विभाग की गाड़ी गाड़ी को ढाई किलो मीटर की दूरी तय करने में 35 मिनट का समय लगा दमकल विभाग गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा लेकिन वहां भी उसकी लापरवाही सामने आई ग्रामीणों का आरोप है कि दमकल विभाग की गाड़ी के पास करीब 15 मीटर का पाइप था वह भी नहीं चल पाया 25 से 30 बीघा गन्ना जलकर पूरी तरह राख हो गया दमकल विभाग के प्रति लोगों में रोष है लोग जमकर आरोप लगा रहे हैं यह भारी नुकसान दमकल विभाग की लापरवाही से हुआ है अगर दमकल विभाग समय से पहुंच जाता तो शायद एक बड़ी फसल हानि होने से बच सकती थी जब आग लगने के कारणों को लेकर किसानों से बात की गई तो किसानों ने बताया कि पड़ोस में एक महिला अपने खाली खेत में आग लगा रही थी अचानक आग बेकाबू हो गई और गन्ने के खेतों में लग गई जिसके चलते 25 से 30 बीघा गन्ने की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है