गैरसैंण के सरकारी स्कूल में अध्यापक की संदिग्ध मौत, जली हुई अवस्था में मिला शव
चमोली: उत्तराखंड में बढ़ते हुए अपराध समाज के लिए चिंता बन गए हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले में गैरसैंण विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज कुणीगाड में एक अध्यापक की संदिग्ध मौत की सूचना है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड में जीआईसी कुणीगाड में एक अध्यापक का शव विद्यालय परिसर के पास जली हुई हालत में मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को फोन किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की, जानकारियां जुटाई और साक्ष्य इकट्ठा किये। पुलिस ने जांच के बाद शिक्षक के साथ हुई इस हृदय विदारक वारदात को करने वालों का जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।