गैर हुआ गैरसेंण
विधानसभा सत्र को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है सरकार जहां विधानसभा का सत्र देहरादून में करने जा रही है तो विपक्ष ने सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं विपक्ष ने कहा कि सरकार को विधानसभा का सत्र गैरसैंण में करना चाहिए था ना कि देहरादून में दरअसल में राज्य बनने के बाद लगातार गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर तमाम घटक दल समय-समय की सरकारों से मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक समय-समय की सरकारों ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित नहीं किया है हालांकि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी जरूर घोषित किया है कांग्रेस के महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा सरकार को देहरादून में सत्र करने की वजह गैर सेंड में सत्र को करना चाहिए था आपको जानकारी देते हैं कि 29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होना है जिसे लेकर विपक्ष सरकार को कतई छोड़ने के मूड में नहीं है वही उनका कहना है की सरकार पहाड़ की हमेशा उपेक्षा करती है कांग्रेस की सरकार में गैरसैण में शुरुवात की गयी थी लेकिन उसके बाद आज तक भी बीजेपी सरकार ने वह पर कुछ भी विकास नहीं किया है