चम्पावत राजमार्ग से मलबा हटाने का काम जारी
– चम्पावत राजमार्ग से मलबा हटाने का काम जारी
चम्पावत जनपद के तराई क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्रो को जोड़ने वाले टनकपुर चम्पावत राजमार्ग पर बीती 23 अगस्त की सुबह पहाड़ का मलबा आने से राजमार्ग बन्द हो गया था, जिला प्रशासन द्वारा मार्ग को खोलने की कबायत जारी है, परन्तु पहाड़ी से रुक रुक के गिर रहे मलबे के कारण मार्ग खोलने का प्रयास करने वाले कर्मचारियों को ना केवल अपनी जान हथेली पर रख कर कार्य करना पड़ रहा है वरन इसके चलते मार्ग खोलने के काम मे काफी समय भी लग रहा है इन परिस्थितियों को देखते हुए चम्पावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का जो हिस्सा स्वाला में हुए भूस्खलन के कारण बन्द हो गया है उस पर से मलबा हटाने का कार्य जारी है परंतु अभी पूरी तरह से मार्ग पर यातायात शुरू होने में दो से तीन दिन और लग सकते है, जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक मार्ग पूर्ण रूप से व्यवस्थित नही होता है, तब तक देवीधुरा- लोहाघाट वैकल्पिक मोटर मार्ग से लोगों की आवाजाही कराई जाएगी ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन क्षेत्र में तेजी से कार्य हो सके।