चारधाम तैयारियां हुई पूरी…
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां चार धाम के लिए की गई है वही आज डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड की एक प्रसिद्ध चार धाम यात्रा है और काफी श्रद्धालुओं की आस्था इस चार धाम यात्रा में रहती है और हमें उम्मीद है कि इस बार पिछली बार से भी अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में आएंगे और उनकी व्यवस्था के लिए हमने सभी अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया है कि किसी भी यात्री को किसी भी तरह की समस्या ना आए साथ ही उन्होंने बताया कि चार धाम की हमारी शत-प्रतिशत तैयारियां हैं चाहे वह थाने चौकियों को लेकर हो या फिर जो अस्थाई चौकिया बनती है उनकी तैयारिया हो और साथ ही टूरिस्ट पुलिस की स्थापना भी की गयी है हर तरीके से हमने अपनी पूरी तैयारी की है लेकिन इस बार हम को उम्मीद है कि बहुत अधिक भीड़ चार धाम में इस बार उमड़े गी जिसके कारण ट्रैफिक की व्यवस्था भी जरूर चरमराएगी और उसकी व्यवस्था को देखते हुए हमने पार्किंग और उचित स्थान भी बनाए है साथ ही उन्होंने बताया कि जो संवेदनशील इलाके हैं गैरसैण घनसाली और अमोली मैं 3 एस डी आर एफ की टीम भी लगाई गई हैं…