चार धाम यात्रा को लेकर एसोसिएशन ने पंजीकरण का विरोध करना शुरू
अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने पंजीकरण व्यवस्था शुरू कर दी है बीते रोज पंजीकरण के पहले ही पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं ऐसे में चार धाम के होटल एसोसिएशन ने पंजीकरण व्यवस्था का विरोध करना शुरू कर दिया है।एसोसिएशन का कहना है कि इस व्यवस्था से उनके होटलों की बुकिंग कैंसिल हो रही है और उनके व्यापार को खासा नुकसान पहुंच रहा है उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस पंजीकरण व्यवस्था को समाप्त नहीं करती है तो वह आगामी सड़कों पर आकर इसका विरोध करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकल व्यापारियो को भी इसका भारी नुक्सान हो रहा है आपको यह भी बता बता दें कि पुलिस अब चेक पोस्ट भी बना रही है जिसका फुल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है। जल्द ही ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती और भद्रकाली मंदिर के पास चेक पोस्ट बनाए जाएंगे जिस यात्री का पंजीकरण होगा वही श्रद्धालु चार धाम यात्रा के दर्शन कर सकेगा