चैन चोर 3 बुजुर्ग चोर महिलाओ के साथ एक व्यक्ति को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ़्तार….
डोईवाला पुलिस ने एक बार फिर गुड वर्क का नमूना पेश करते हुए पंजाब के चार चेन चुराने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार होने वालों में तीन बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1फरवरी को देहरादून के शास्त्री नगर निवासी डॉ सुनील कुमार वर्मा ने डोईवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी किरण के साथ डोईवाला के हरिद्वार रोड स्थित नुन्नावाला गुरुद्वारे में मत्था टेकने आए थे और लंगर हॉल में किसी ने उनकी पत्नी के गले से सोने का मंगल सूत्र चोरी कर लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच टीम बनाई और जांच में जुट गई।
शातिर चोरों का यह गिरोह फिर से 1 महीने बाद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पहुंचा तो पुलिस सतर्क हो गई।
लेकिन 3 बुजुर्ग चोर महिलाओ के साथ एक व्यक्ति डोईवाला में चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही डोईवाला पुलिस की टीम ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर गुरु द्वारे से चुराई चैन भी बरामद की।
घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार ने बताया कि सभी शातिर दिमाग के चोर है और पंजाब से आकर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, अब सभी आरोपियों को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से इनको जेल भेज दिया है।