उत्तराखंड

-छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु निःशुल्क जूडो-कराटे प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

 

प्रयास मानव विकास सोसायटी के माध्यम से आज गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु निःशुल्क जूडो-कराटे प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
बता दे स्थानीय स्टेडियम में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ उत्तराखण्ड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी, एशियन पाॅवरलिफ्टिंग चैम्पियन राजीव चौधरी, 5वें जू-जुत्सिंकी चैम्पियन एवं मार्शल आर्ट कोच मुकेश यादव, उत्तराखण्ड पुलिस वेटलिफ्टिंग कोच संगीता छाबड़ा, ब्रांच मैडलिस्ट मनदीप कौर, आर्मी वेटलिफ्टिंग चैम्पियन विशाल रजवार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

अपने सम्बोधन में अतिथियों ने खेल प्रतिभाओं को आगे आने एवं खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करने की बात कही। प्रयास मानव विकास सोसायटी हमेशा ही समाज के अक्षम वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने को प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि मासूम आत्मरक्षा के गुर से प्रेरित होने के साथ-साथ खेल विद्या से जुड़कर अपने को मजबूत बनायें एवं सही कोच के मार्गदर्शन में रहकर सही दिशा की ओर अग्रसर हो, जिससे देश के नवनिर्माण में सहयोग मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *