उत्तराखंडदेहरादून

जौलीग्रांट से लेकर देहरादून, एक जैसा दिखेगा बाजार, MDDA ने कर दी बड़ी तैयारी

देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सजाया-संवारा जा रहा है।

उत्तराखंड में होने वाले इस बड़े आयोजन के लिए शहर की सूरत बदलने के साथ ही सड़कों की खूबसूरती पर भी ध्यान दिया जा रहा है। तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां सड़कों के आसपास हरियाली को बढ़ावा देने के लिए फूल और पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जौलीग्रांट से लेकर देहरादून तक हर बाजार एक जैसा नजर आएगा। एमडीडीए पहले चरण में जौलीग्रांट मुख्य बाजार को एक जैसे रंग में रंग रहा है। दुकानदारों की पसंद के रंगों से उनकी दुकानों को सजाया जा रहा है। इसके बाद सभी दुकानों पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। समिट में आने वाले मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। पूरे मार्ग को फसाड लाइट से सजाया जाएगा। साथ ही जगह-जगह उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियां भी उकेरी जाएंगी।

भव्य आयोजन के लिए जौलीग्रांट-देहरादून मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह मार्ग हरियाली और फूलों से महकता दिखाई देगा। जहां रेलिंग टूट गई हैं, वहां नई रेलिंग लगाई जाएगी। जौलीग्रांट में बाजारों को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। दीपावली से पहले हो रहे सौदर्यीकरण कार्य से दुकानदार भी खुश हैं। दुकानदारों ने कहा कि मुख्य बाजार एक ही रंग में होने और दुकानों पर एक जैसे बोर्ड लगे होने से पूरा बाजार पहले से अधिक सुंदर दिखाई देगा। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से इन्वेस्टर्स समिट को भव्य बनाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। इसके तहत देहरादून में मुख्य मार्गों के आसपास के घर-बाजार व मार्ग संवारे जाएंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दिसंबर में होना है। इसका मकसद उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *