उत्तराखंड

टल्ली ड्राइवर रोड पर गिरा, नर्स लेकर भागा ऑटो, चौकी के बोर्ड से भिड़ा

नैनीताल रोड में एक टल्ली ऑटो ड्राइवर फिल्मी अंदाज में ऑटो दौड़ाने लगा, ऑटो की स्पीड़ इतनी तेज थी कि जो भी सामने आया वह अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा। ऑटो सड़क पर सांप की तरह तेज रेंगते हुए आगे बड़ ही रहा था कि तभी टल्ली ड्राईवर अचानक ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गया और उसके गिरते ही ऑटो का हैंडल एक तरफ मुड़ गया और तेज गति से एक दिशा में भागने लगा। इधर ऑटो में बैठी नर्स के प्राण सुख गए, वो करती भी तो क्या..मारे डर कर चींखने लगी..यह नजारा देख आस-पास के लोग भी डर गए मगर नर्स की किस्मत अच्छी थी और ऑटो सड़क में हिलोरे मारते हुए ठीक भोटिया पड़ाव चौकी के गेट पर लगे बोर्ड से टकरा गया और लगभग पलट गया। ऑटो में बैठी नर्स भी ऑटो के बीच की सीट के बीच फंस गयी जिससे उससे ज्यादा चोट नहीं आयी और उसकी जान बच गयी। इधर नशे में धुत्त ड्राइवर चौकी पहुंच गया और वहां से ऑटो लेकर फरार होने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ और पुलिस ने उसे दबोच लिया। ऑटो में शराब और पानी की की खाली बोतल भी मिली है। उधर चालक नशे में होने के बावजूद खुद को बेकसूर और शराब न पीने की बात कहता रहा हलांकि पुलिस ने उसका ऑटो सीज कर मेडिकल कराने की बात कही है। उधर नर्स और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दिन-दहाडे़ लोग शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे हैं और दूसरों की जान के लिए आफत बने हुए हैं पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *