ट्रांसपोर्टनगर में बनेगा परिवहन निगम का नया डिपो
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास द्वारा देहरादून स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के अंतर्गत उत्तराखंड परिवहन निगम की कार्यशाला परिसर के नव निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा विकसित फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम एवं हमसफर तथा अटेंडेंस एप की लॉन्चिंग की गई ,
मंत्री चंदन राम दास ने बताया की परिवहन सेवाओं को और भी बेहतर एवं आधुनिक बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में उत्तराखंड परिवहन निगम के डिपो ,कार्यशाला एवं कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है जिस से आम जनमानस को काफी सहूलियत मिल सकेगी साथ ही फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम, हमसफर तथा अटेंडेंस एप की लॉन्चिंग से ऑनलाइन सेवाओं और शिकायत दर्ज करने में भी जनता को काफी लाभ मिलेगा , बताते चलें कि लगभग 25 करोड़ की लागत से इस परियोजना को लागू किया जाना है ।