उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

ट्रेन से कटकर पूर्व सांसद के भांजे समेत दो दोस्तों की मौत

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है।

यहां दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पूर्व सांसद बलराज पासी के भांजे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ये सूचना उन्हें दोनों मृतकों के दोस्त योगेश मैनाली ने दी है। योगेश ने पुलिस को बताया कि रोहित मिर्धा और मिक्कू कक्कड़ उसके दोस्त हैं। रोहित के किसी रिश्तेदार की शादी थी। इसलिए तीनों करीब सात बजे रुद्रपुर से सितारगंज के लिए चले। पुलभट्टा के निकट तीनों बाइक खड़ी कर किसी काम से गौला पर बने रेलवे ब्रिज को पार कर रहे थे। इस बीच किच्छा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में रोहित और मिक्कू आ गए। योगेश ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मिक्कू पूर्व सांसद बलराज पासी का भांजा था। पुलिस की टीम योगेश से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मिक्कू तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *