डबल मर्डर का देहरादून पुलिस ने 72 के भीतर कर दिया खुलासा
जनपद देहरादून के प्रेमनगर स्थित धोलास शेत्र में हुए डबल मर्डर का देहरादून पुलिस ने 72 के भीतर खुलासा कर दिया है …जिसमे चोंकाने वाले तथ्य सामने आये है … देखिये खास रिपोर्ट में /
प्रेमनगर के धोलास शेत्र में 29 सितम्बर को पुलिस को सुचना मिली की सुभाष शर्मा की पत्नी और उनके नोकर का डबल मर्डर हुआ है …जिससे शेत्र में दहशत का माहोल बन गया है / डबल मर्डर की सुचना पर पुलिस ने शवो का पंचनामा भर उनके पोस्टमार्टम करवाया और शेत्र में ख़ुफ़िया तत्रं को एक्टिव कर हत्या की जाँच शुरू कर दी / पुलिस ने शेत्र के सीसीटीवी कैमरे खगानले शुरू कर दिए है और जो भी शक के दायरे में आया उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी … पुलिस ने अपनी जाँच में मर्डर के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जिसमे पुलिस को चोंकाने वाले तथ्य सामने मिले / पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर कुछ दिन पहले नोकरी मांगने आये युवक पर शक की सुई घुमाई जिसमे पुलिस को सफलता मिली और डबल मर्डर करने वाला आरोपी पकड़ा गया /
पुलिस ने अपनी जाँच में आरोपी से पूछ ताछ की और हत्या में प्रयुक्त सभी साक्ष्य जुटा लिए …साथ ही हत्या के उदेश्यों का खुलासा तो सबके कान खड़े हो गये / आरोपी युवक जो 19 साल का है वहां उस घर में नोकर की नोकरी करना चाहता था …लेकिन शर्मा परिवार ने पहले से नोकर होने का हवाला देकर उसे मना किया था …और यही मना करना उस युवक को चुभ गया . जिसके बाद युवक ने उस घर के नोकर को मारने के लिए युटुब से फिल्मे देखना शुरू कर दिया और फिर 29 सितम्बर को घटना को अंजाम दे दिया …. पुलिस ने अपनी जाँच में कहा की आरोपी युवक सिर्फ नोकर को मारने के उदेश्य से आया था ..जिसमे नोकर की हत्या करते देख मालकिन ने उसे देख लिया और फिर आरोपी युवक ने महिला की हत्या कर दी /
डिजिटल इण्डिया के दौर में आज युवा जहाँ समाज को बदलना चाहते है –वहीँ कुछ ऐसा युवा भी जो गलत राह पकड़ कर गुनाह के दलदल में फंस रहे है .. ऐसे में युवाओं के लिए यही कहा जा सकता है की जोश में होश खोने की जरुरटी नहीं है /