डिफेंस पब्लिक स्कूल मैं एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से सजा दी गई जिससे उसका एक पैर खराब हो गया…
सहसपुर के ग्राम छरबा मैं डिफेंस पब्लिक स्कूल मैं एक 9 वी क्लास में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल के PTI अरुण के द्वारा भरी दोपहर में स्कूल के ग्राउंड में मुर्गा बनाकर पूरे ग्राउंड में घुमाया गया उसके बाद पूरे ग्राउंड के चक्कर लगवाए वही उसके बाद पीटीआई के द्वारा उस छात्र को एक टांग पर खड़ा कर दिया गया जब उस लड़के की हालत बिगड़ी तो वह जमीन पर गिर गया और पानी मांगने लगा लेकिन किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया वही छात्र खुशहालपुर का रहने वाला है और इसका एक पैर ने काम करना बंद कर दिया है और यह अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा है बताते चलें कि जब यह छात्र स्कूल बस में बैठकर अपने घर के पास उतरा तो वहीं पर गिर गया जब गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना छात्र के परिजनों को दी तो वे उसे उठाकर घर ले गए उसके बाद इस छात्र को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से इसका उपचार चल रहा है वहीं छात्र के परिजनों में स्कूल के प्रति काफी रोष है बताते चलें कि मीडिया की टीम जब डिफेंस पब्लिक स्कूल पहुंची और स्कूल के प्रिंसिपल नवनीत बिजलवान से इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि हां हमारे पीटीआई के द्वारा यह चूक हुई है लेकिन आप मीडिया इस मामले को ज्यादा तूल मत दे वहीं छात्र के परिजन अब स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं….