डॉक्टरों की भारी कमी
यूं तो राज्य में डॉक्टरों की कमी को शत-प्रतिशत पूरा करने का वर्तमान सरकार दावा करती रही है लेकिन सरकार के मंत्री तो अभी भी राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी होने की बात कहकर सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर रही है।।वी ओ, राज्य की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों के कुल 2856 पद सृजित है जिसमें से 2500 से ज्यादा पदों डॉक्टर तैनात भी किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टरों की भारी कमी का जिक्र करके कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सरकार के दावों की पोल खोल के रख दिया है दर्शन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहां है कि राज्य में 20000 डॉक्टरों की कमी है जो राज्य के मेडिकल कॉलेज 10 साल में भी पूरी नहीं कर सकते दरअसल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की भरमार है जो लोगों को उपचार देने का काम कर रहे हैं सरकार भी राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर होने का दावा कर रही है लेकिन सरकार के मंत्री सरकार को असहज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।। हालांकि स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक के अनुसार राज्य में डॉक्टरों की कमी को लगातार पूरा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 2856 पदों के सापेक्ष 2512 पद पर डॉक्टर तैनात किए गए हैं जिसमें से 1924 नियमित, 426 बॉन्ड धारी,122 संविदा, डॉक्टर अलग अलग अस्पतालों में तैनात है। जबकि महज 322 पद रिक्त है जिन पर जल्द तैनाती की जानी है।। उन्होंने कहा की जल्द ही रिक्त पदों पर भी तैनाती कर दी जाएगी।।