तीन करोड रुपए की लागत से होगा मसूरी माल रोड का सौन्दर्यीकरण…
,मसूरी में मुख्य सचिव एस एस संधू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी – देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ उन्होंने मसूरी में विकास योजनाओं का जायजा लिया , साथ ही मसूरी की माल रोड के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी देहरादून – विकास प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा बैठक में मसूरी के माल रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर वार्ता की गई , साथ ही प्रथम चरण में मसूरी की माल रोड पर तीन करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में माल रोड , लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस चौक तक का सौंदर्य करण किया जाना है , जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है और शीघ्र ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा ,,,,
उन्होंने बताया कि माल रोड में रेलिंग , स्ट्रीट लाइट के साथ ही हवा घरों का सौंदर्यीकरण किया जाना है , जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी मसूरी – देहरादून विकास प्राधिकरण की होगी साथ ही मसूरी माल रोड को बेहतरीन ढंग से सजाया जाएगा जिससे कि आने वाले पर्यटक आकर्षित हो पाए….