अपराधउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

तीन तस्कर गिरफ्तार; अब यहां की पुलिस को मिलेगा पुरस्कार

पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलभट्टा पुलिस ने 1.82 करोड़ रुपये कीमत की एमडीएमए क्रिस्टल ड्रग बरामद किया है। इसके साथ तीन तस्करों को भी दबोच लिया गया है। उनके पास से 365 ग्राम एमडीएमए बरामद की है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने गुरुवार दोपहर पुलिस आफिस में जानकारी देते हुए कहा बुधवार रात पुलभट्टा पुलिस को रेव पार्टियों में प्रयोग की जाने वाला महंगा नशा मिथाइलीनडाइआक्सी मेथाम्फेटामाइन, क्रिस्टल मेथ की तस्करी की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने शंकर फार्म के पास घेराबंदी कर टीवीएस अपाचे बाइक नंबर यूके 06 एपी 7498 को रोक उस पर सवार तीन लोगों को दबोच लिया।

पकड़े गए तस्करों की पहचान

पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, श्यामल मंडल उर्फ समोल समल मंडल पुत्र उपेन मंडल निवासी ग्राम भरतपुर थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश, सुनील पुत्र भोलाराम निवासी मोहल्ला तिलहर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी दानपुर थाना रुद्रपुर बताया। उनके पास से पुलिस ने 354 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल मेथ ड्रग बरामद कर ली। पूछताछ में तस्करी में शुभांकर विश्वास पुत्र सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया नंबर एक थाना गदरपुर का नाम भी तस्करी में सामने आया है। पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई है। वार्ता के दौरान एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ किच्छा ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित थे।

एसओ पुलभट्टा सहित तीन का नाम मेडल के भेजा जाएगा

इतनी बड़ी मात्रा में एमडीएमए बरामद होने के साथ ही लगातार ड्रग्स पकड़ने पर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कर्मियेां की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट सहित एसआई पवन जोशी सहित कांस्टेबल महेंद्र बिष्ट का नाम मेडल के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने जनपद के अन्य थानों के प्रभारियों से भी पुलभट्टा पुलिस से प्रेरणा ले नशे के विरुद्ध काम करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *