त्तराखंड के 7 जिलों की मुसीबत बढ़ाएगा मौसम.
देहरादून: मौसम के बदले मिजाज से आज भी राहत नहीं मिलेगी। आज प्रदेश के 7 जिलों में मौसम खराब रहेगा। यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जैसे जिले शामिल हैं। यहां रहने वाले लोग सावधान रहें। इन सात जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की आशंका है। जबकि अन्य जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कल भी उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चलिए सड़कों का हाल भी जान लेते हैं।
मलबा आने से राज्यभर में 313 मार्ग बंद हैं। बदरीनाथ हाईवे कई जगह अवरुद्ध होने से हाईवे पर करीब 1500 तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। इसी तरह कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे भी सड़क धंसने से बंद हो गया है। यहां पर सड़क के नीचे भूस्खलन होने से करीब 15 मीटर सड़क धंस गई है। जिससे कर्णप्रयाग व गैरसैंण की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। टिहरी में भी हालात बिगड़ रहे हैं। यहां लक्ष्मोली- हिसरियाखाल-जामणीखाल, तुणगी भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख डोम मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा आया है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग में भी मलबा आ गया है। विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।