अपराधउत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूनपुलिस

दिल्ली से उत्तराखंड शादी में शामिल होने आया था युवक, ग्रामीणों ने जमकर धुन दिया

अनजान शख्स काे देख ग्रामीणों को संदेह हुआ कि वह किडनैपर है और किसी लड़की को भगाने की नीयत से घूम रहा है। शक गहराने पर उसे ग्रामीणों ने जमकर धुन दिया। इसके बाद में उसे राजस्व पुलिस को सौंप दिया। राजस्व पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे रिश्तेदारों के हवाले किया गया। पता लगा कि वह कालिका (रानीखेत) में शादी समारोह में शामिल होने आया था। दरअसल तहसील क्षेत्र से पांच दिन के भीतर एक विवाहिता व एक नाबालिग गुम हो चुकी है। इस बीच बीते शनिवार देर शाम संदिग्ध युवक नौबाड़़ा गांव पहुंचा। लोगों ने उससे पूछा तो वह सही जानकारी न दे पाया। जिसपर ग्रामीणों का उस पर शक बढ़ गया।सख्ती करने पर युवक ने कहा कि वह नौबाड़ा में किसी परिचित के घर आया है। मगर उसे किसी ने भी नहीं पहचाना। युवक नशे में धुत था। फिर ग्रामीणों को संदेह हुआ कि वह किसी लड़की को भगाने की नीयत से घूम रहा है। शक गहराने पर उसे शादी में बुरी तरह धुन दिया गया। बाद में राजस्व पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को पूछताछ में उसने अपना नाम कुलदीप पांडे निवासी गली नंबर-20 भजनपुरा दिल्ली बताया। उसने कहा कि वह कालिका में विवाह समारोह में शामिल होने गया था। उसके रिश्तेदार का मोबाइल नंबर भी दिया गया। रिश्तेदार के आने के बाद युवक को कड़ी हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *