दून में भारत विकास परिषद ने मेधावी छात्रों को नवाजा
दून में भारत विकास परिषद ने मेधावी छात्रों को नवाजा
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही इस मौके पर उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षक और बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया सहस्त्रधारा रोड स्थित एक स्कूल में हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव कुमार सक्सेना सचिव रुचि अग्रवाल संगठन सचिव राजेश ध्यानी ने शपथ ली इस दौरान शिक्षक संजीव कुमार सेन प्रभजोत कौर वंदना नारंग तरुण सिंह काजल डोभाल और मेधावी छात्रा गरिमा नेगी शिवानी चौहान रमा वंदना वह मेहविश महावीर को प्रमाण पत्र दिया गया इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता रिटायर्ड आईजी एसएस कोठियाल महासचिव जेके मोगा नीलेश अग्रवाल व श्रेया बंसल आदि मौजूद रहे