उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजनव्यापार

देवभूमि (उत्तराखंड) के परिवेश पर बनी हिंदी फीचर फिल्म केदार

देवभूमि (उत्तराखंड) के परिवेश पर बनी ये हिंदी फीचर फिल्म केदार, एक साधारण युवा के असाधारण संघर्ष की कहानी है, जो यकीनन ही आपके दिल को छू लेगी। इस फिल्म के अभिनेता देवा धामी द्वारा निभाया गया किरदार उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी पीड़ा को दर्शाया गया है जिसे देख आपकी आँखे नम हो जाएँगी। पहाड़ी इलाकों में सड़को के अभाव के चलते मरीजों को दुल्हन वाली डोली में सड़क तक पहुंचाया जाता है फिर वहाँ किसी वाहन के जरिए दूर-दराज के अस्पताल में पहुँचाया जाता है। केदार सिंह नेगी से देश का हर एक युवा अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेगा। क्योंकि उसका संघर्ष आज देश की वर्तमान परिस्थितियों में पूरी तरह खरा उतरता है। फिल्म उत्तराखंड में रिलीज होने जा रही है जिसका मकसद मनोरंजन के साथ विशेष रूप से हिंदी सिनेमा में व्यापकता व उसका पूर्ण रूप से विस्तार करना है। किसी बड़े बैनर की नहीं है लेकिन इसका फिल्मांकन पटकथा वह विषय इतना सराहनीय है कि इसे फिल्म जगत में एक बड़ा बदलाव कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। फिल्म के प्रोडूसर उद्योगपति सुरेश पाण्डेय हैं और निर्देशन कमल मेहता द्वारा किया गया।यह फिल्म उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बनेगी उनमें नई ऊर्जा भर देगी।इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है उस युवा वर्ग को दिशा दिखाना है जो अपने सपनों को छोड़ कर नौकरी की तलाश में
पहाड़ से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं और अंततः दिशा भ्रमित हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *