देहरादून: अकेले रह रहे ONGC इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, हत्यारे ने चाकू से छाती पर किये कई वार
देहरादून: जीएमएस रोड स्थित पॉश कॉलोनी अलकनंदा एन्क्लेव में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या मामला सामने आया है। बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर पर चाकू से कई वार गए थे। अस्पताल में पहुँचने के चंद मिनट में ही बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति ओएनजीसी के इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस की तीन टीम इस मामले की जाँच पड़ताल में लगी है।
सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग के मकान में हुए हादसे की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम जब उस घर के अंदर पहुंची तो घर के अंदर सारी लाइट्स खुली हुई थी। मकान के मुख्य हिस्से में कोई नहीं था, थोड़ी देर छानबीन करने पर घर के पिछले हिस्से में देखा तो उधर बाथरूम से किसी की दर्द से कराहने की आवाज आ रही थी।
बाथरूम में पड़े थे बुजुर्ग
पुलिस जब आवाज की दिशा में पहुंची तो वहां की हालत देखकर पुलिस सन्न रह गई। वहां बाथरूम में एक बुजुर्ग बुरी तरह चाकू के वार से छलनी होकर घायल अवस्था में दर्द के कराह रहे थे। पुलिस टीम तुरंत घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन हॉस्पिटल पहुँचने के बाद चंद मिनट के इलाज के दौरान की उन्होंने अपनी आखिरी सांस लेली।
अकेले रहते थे, हत्यारे ने चाकू से छाती पर किये कई वार
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक बुजुर्ग व्यक्ति अशोक कुमार गर्ग उस घर में अकेले रहते थे। कुछ साल पूर्व में उनकी पत्नी का देहांत हो गया था। वे 2008 में ओएनजीसी के इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मृतक व्यक्ति की एक बेटी गुरुग्राम और एक चेन्नई में रहती है। दोनों बेटियों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। मृतक अशोक कुमार गर्ग के पेट और छाती पर चाकू से कई घाव किए गए हैं। उनकी हत्या करने के पीछे हत्यारा कौन है और उसने क्यों हत्या की, इस सब की जांच एसओजी और पुलिस की तीन टीमें मिलाकर कर रही है। ये टीमें घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ पड़ोसियों से भी उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं।