उत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

देहरादून की 750 बीघा भूमि पर होगी कब्जा वापसी, डीएम सविन बंसल ने दिए सख्त आदेश

देहरादून: जनपद देहरादून के जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि धारा 166,167 अंतर्गत 750 बीघा भूमि पर कब्जा वापसी शुरू हो चुकी है, 300 बीघा भूमि ऑलरेडी मुक्त की गई। 28 फरवरी तक सभी जमीनों पर प्रशासन का परचम स्थापित किया जाएगा। अब 166, 167 की कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक सीमित नहीं रहेगी.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के ऋषिपर्णा सभागार में धारा 166 और 167 के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भूमि खरीद-फरोख्त में राज्य सरकार के निर्धारित नियमों का उल्लंघन होता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम बंसल ने यह भी निर्देशित किया कि तहसीलों में लंबित मामलों का शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने भूमि धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया।

300 बीघा भूमि हो चुकी मुक्त

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वादों के निस्तारण में गंभीरता से कार्य करें और माह के अंत तक धारा 166, 167, 154, 157 के मामलों का समाधान करें। धारा 166 और 167 के तहत 750 बीघा भूमि पर कब्जा वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, और 28 फरवरी तक सभी भूमि पर प्रशासन का अधिकार स्थापित किया जाएगा। 300 बीघा भूमि पहले ही मुक्त की जा चुकी है। धारा 166 और 167 की कार्रवाई केवल नोटिस तक सीमित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसीलों में वादों के निस्तारण की प्रगति के संबंध में की गई कार्यवाही और निस्तारित मामलों की विस्तृत रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करें। लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए राजस्व अदालतों को निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *