अपराधउत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूननगर निगमशासन प्रशासन

देहरादून: कूड़े का समय से नहीं हो रहा था निस्तारण, DM सविन बंसल ने कंपनी पर लगाया 7 लाख का जुर्माना

देहरादून: अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए सुप्रसिद्ध डीएम बंसल ने शीशमबाड़ा प्लांट में हो रहे कूड़ा निस्तारण कार्यों की जांच की। देहरादून के शीशमबाड़ा प्लांट में हो रहे कूड़ा निस्तारण कार्यों की जांच एक घंटे चली, जिसमें बहुत सी लापरवाही देखने को मिली। दरअसल, स्थानीय लोगों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद डीएम सविन ने ये कड़ी जांच की। स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए डीएम ने कंपनी को वक्त से कूड़ा निस्तारण कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्धारित संख्या में उपकरण व वाहन उपलब्ध न कराने पर भी सख्त रवैया अपनाया और जुर्माना भी लगा दिया। डीएम सविन बंसल ने कंपनी द्वारा शीशमबाड़ा प्लांट में मानकों के अनुसार कूड़ा निस्तारण न करने पर कंपनी पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। डीएम ने कंपनी को फटकार लगाई और कार्य प्रणाली में सुधार लाने के सख्त निर्देश भी दिए।

पहले नगर निगम ने भी दिया था नोटिस

बता दें, इस कंपनी को नगर निगम की ओर से दो साल पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन दो साल में भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसी स्थिति को देखते हुए डीएम सविन ने दंडात्मक कार्रवाई कर दी। जिलाधिकारी बंसल ने कम्पनी की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित कम्पनी के अधिकारियों को फटकार लगा दी, उन्होंने कर्मचारियों को मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने तथा शीशमबाड़ा प्लांट के तहत कूड़ा निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखने के भी निर्देश दिए। डीएम बंसल ने कहा कि इस मामले में अब कंपनी की और से कोई भी बहानेबाजी नहीं सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी को मानकों के अनुरूप कार्य करना होगा नहीं तो जुर्माना लगाने के साथ ही ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करने में भी प्रशासन द्वारा कोई भी संकोच नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *