देहरादून: कूड़े का समय से नहीं हो रहा था निस्तारण, DM सविन बंसल ने कंपनी पर लगाया 7 लाख का जुर्माना
देहरादून: अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए सुप्रसिद्ध डीएम बंसल ने शीशमबाड़ा प्लांट में हो रहे कूड़ा निस्तारण कार्यों की जांच की। देहरादून के शीशमबाड़ा प्लांट में हो रहे कूड़ा निस्तारण कार्यों की जांच एक घंटे चली, जिसमें बहुत सी लापरवाही देखने को मिली।
दरअसल, स्थानीय लोगों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद डीएम सविन ने ये कड़ी जांच की। स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए डीएम ने कंपनी को वक्त से कूड़ा निस्तारण कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्धारित संख्या में उपकरण व वाहन उपलब्ध न कराने पर भी सख्त रवैया अपनाया और जुर्माना भी लगा दिया। डीएम सविन बंसल ने कंपनी द्वारा शीशमबाड़ा प्लांट में मानकों के अनुसार कूड़ा निस्तारण न करने पर कंपनी पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। डीएम ने कंपनी को फटकार लगाई और कार्य प्रणाली में सुधार लाने के सख्त निर्देश भी दिए।