उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासन

देहरादून: भिक्षावृत्ति होगी बंद, मिलेगा रोजगार.. DM सविन बंसल की शानदार पहल

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने पिछले दिनों में देहरादून में भीख मांगने वाले बच्चों को इकट्ठा कर उन्हें शिक्षा का मार्ग दिखाया. भीख मांगने वाले बच्चों के हाथों में कटोरे की कलम पकड़ाई. इस क्रम उन्होंने भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यस्क लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बैगर्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है।

डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने गुरुवार को बैगर्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है। इस प्रोजेक्ट पर मुख्य विकास अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी डीएम के नेत्रित्व में पिछले तीन महीनों से कार्य कर रहे थे. अंतत इस प्रोजेक्ट का कार्य शुरू हो गया, जिलाधिकारी स्वयं ही इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का प्रमुख लक्ष्य देहरादून शहर को भिक्षावृति मुक्त बनाना है। इस प्रोजेक्ट के तहत भिक्षावृत्ति में संलग्न वयस्कों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें मुख्यधारा के रोजगार से जोड़कर उद्यमिता की ओर अग्रसर किया जाएगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपनी टीम के साथ बैगर्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देहरादून को भिक्षावृत्तिमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इस प्रोजेक्ट तहत पूरे जनपद में भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें केंद्र में भर्ती कर उनकी क्षमताओं का मूल्यांकन करते हुए उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन लोगों को रेस्क्यू कर सिलाई, खाद्य तैयारी, हस्तशिल्प जैसे आवश्यक कौशल प्रदान किए जाएंगे. भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों को व्यवसाय स्थापित करने, विपणन और वित्तीय प्रबंधन में मार्गदर्शन देने के लिए मार्गदर्शकों की नियुक्ति की जाएगी। इन लोगों को प्रशिक्षित कर उनसे अक्सर स्थायी प्रथाओं पर सामग्री या स्थानीय शिल्प का उपयोग करके विशिष्ट उत्पादों का विकास करवाया जाएगा। उनकी बाजार में पहुंच बनाने के लिए होटल, दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों के साथ सहयोग करके उनके उत्पादों को संभावित ग्राहकों से जोड़ा जाएगा।

बैगर्स कार्पोरेशन लि0 के सीईओ चन्द्र मिश्रा ने कहा कि डीएम देहरादून अपने अभिनव कार्यों के लिए आए दिन विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों में प्रकाशित-प्रसारित समाचारों छाए रहते हैं। इसी कारण उनकी डीएम देहरादून के साथ मिलकर काम करने की इच्छा हुई। उन्होंने जिला प्रशासन देहरादून के साथ एमओयू साइन किया है। देश के विभिन्न कोनों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े बैगर्स कार्पोरेशन लि0 के सदस्यों ने डीएम देहरादून द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *