अपराधउत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूनहेल्थ

देहरादून में आंचल डेरी की क्रेटों में मिला डेंगू का लार्वा, लगा 50 हजार का तगड़ा जुर्माना

देहरादून: डेंगू की चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। यह तेज़ी से फैल रहा है। आंकड़े सुनकर आप भी चौंक उठेंगे। डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या 1953 पहुंच गई ह

बीते 24 घंटे के भीतर 98 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही देहरादून में आंचल डेयरी ने बरती। जहां दूध की 500 डिस्पोजल ट्रे खुले में छोड़ दिए गए। जिसमें बरसात का पानी भरा और लार्वा पनप गए। इस लापरवाही पर डेयरी का 50 हजार रुपए का चालान किया गया है। दरअसल उत्तराखंड के देहरादून शहर में सबसे ज्यादा डेंगू के केस सामने आ रहे हैं। प्रशासन के साथ लोगों की भी गलती सामने आ रही है। साफ सफ़ाई जैसी बेसिक सी चीज़ लोग के अंदर से आनी चाहिए, बावजूद इसके लोग लापरवाही कर रहे हैं और इस वजह से डेंगू पनप रहा है। जिस पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन तमाम प्रयास करे रहे हैं, लेकिन हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं। नगर निगम की टीम लार्वा नष्ट करने के लिए लगातार निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में निगम की टीम ने रायपुर स्थित आंचल डेयरी का निरीक्षण किया। यहां दूध की डिस्पोजल ट्रे में लार्वा मिला। जिस पर टीम ने आंचल डेयरी का 50 हजार रुपए का चालान किया।

दरअसल देहरादून नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि रायपुर रोड स्थित आंचल डेयरी में दूध की डिस्पोजल ट्रे में बरसाती पानी भरा हुआ है, जहां पर मच्छर का लार्वा हो सकता है। सूचना मिलते ही नगर आयुक्त ने निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने डेयरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिकायत सही पाई गई। जहां डेयरी परिसर में डिस्पोजल 500 ट्रे में बरसाती पानी भरा मिला। डेयरी पर तत्काल 50 हज़ार की चालानी कार्रवाई की। उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक 1953 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि, बीते 24 घंटे के भीतर 98 नए मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है।।लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को भयावह हैं। लोग भी लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे में सख्ती दिखाना बेहद ज़रूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *